फिर मायूस हुआ मुंबई

 

आईपीएल-16 के पहले एल-क्लासिको मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट से हराया

5 साल में पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चेन्नई से मिली शिकस्त

जडेजा फिर बने चेन्नई की जीत के स्क्रिप्ट राइटर।

 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले सीजन से चला आ रहा दुर्भाग्य उसका नए सीजन में भी पीछा नहीं छोड़ रहा। शनिवार को आईपीएल के 16वें सीजन के पहले एल-क्लासिको में जहां चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली तो वहीं मुंबई को एक बार फिर मायूसी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग के 1000वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 19 बॉल में टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। दोनों ही चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के हीरो रहे। चेन्नई ने मुंबई को उसके घरेलू मैदान पर 5 साल बाद आईपीएल मैच में हराया है। इस जीत से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

रहाणे का जबर्दस्त कमबैक। आते ही जड़ दिया सीजन का सबसे तेज अर्द्धशतक।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे रवींद्र जाडेजा ने कहा- गेंद बहुत टर्न हो रही थी, मैं बस सही जगह पर गेंद करना चाहता था। जब भी हम यहां आते हैं तो देखते हैं कि यह विकेट कैसा बर्ताव करेगा। मैंने सैंटनर की भी मदद की कि कैसे यहां पर धीमी गति से गेंदबाजी की जा सकती है।

सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने कहा- हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमने दीपक को पहले ओवर के बाद गंवा दिया, इसके बाद स्पिनरों ने अच्‍छी गेंदबाजी की। हम उनको 160 रनों तक रोक पाए यह बहुत अच्‍छी बात है। मुझे लगता है कि तुषार पांडे सुधार कर सकते हैं खासतौर पर जिस तरह से उन्‍होंने रोहित को आउट किया। वहीं जिस तरह से अज‍िंक्‍य रहाणे आउट हुए वह हमारे लिए थोड़ा दुखद था। हम जो चाहते हैं हम उससे बहुत दूर हैं, लेकिन हम हर मैच में कुछ अच्‍छा करना चाहते हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा- वैसे हम बीच में ही रास्ता भटक गए थे। शुरुआत को भुनाया नहीं, यह अच्छी पिच भी थी, हम बीच के ओवरों में 30-40 रन कम बना पाए थे। उनके स्पिनरों को श्रेय चाहिए क्‍योंकि उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, हमें दबाव में रखा और हमने अच्‍छा जवाब भी नहीं दिया था। हमें अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है, आक्रमण करने की जरूरत है, बहादुर बनने की जरूरत है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में युवा हैं। उन्हें कुछ समय देना होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनका समर्थन करने और उनकी क्षमता पर पर्याप्त भरोसा दिखाने की जरूरत है। वरिष्‍ठ लोगों को मेरे साथ बढ़ना होगा। हम आईपीएल के माहौल को जानते हैं। हमें कुछ लय हासिल करनी होगी। दो मैचों में सब ख़त्‍म नहीं हुआ है। अगर आप जीत जाते हैं तो अच्‍छा रहेगा और अगर नहीं तो कुछ और सुधार की ज़रूरत है।

मैदान पर दो दिग्गज आमने-सामने।

Leave a Comment