कानपुर, 19 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये मैच में एम यू सी ने ऋित्विक सिंह के नाबाद 140 रन की मदद से इलेवेन स्टार को 34 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए। रामकली मैदान पर एम० यू० सी० ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए।सौरभ झा ने 29 एवं ऋित्विक सिंह ने नाबाद 140 रन रन का योगदान दिया। सुएव अली ने 39 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में इलेवेन स्टार इंटर 28.4 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष यादव ने 109 एवं आयुष ने 20 रन बनाए। सुधीर कुमार ने 22 पर 2, सौरव झा ने 36 पर 2 एवं तनवीरउल्लाह ने 36 रन पर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर एंजेल वूमैन रोमांचक मैच में स्काई क्लब पर 2 रनों से विजय प्राप्त करने में सफल रही। एंजेल वूमैन ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। एकता सिंह ने 40, बबीता यादव ने 31, वर्षा शर्मा ने 22 रन, अमन यादव ने 29 पर 3 एवं माधव गुप्ता ने 33 रन पर 3 विकेट झटके। स्काई क्लब की टीम ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 39.2 ओवर में 157 रन पर आल आउट हो गई और 2 रन से मैच गंवा बैठी। उसके लिए अमन यादव ने 48, ईशान कुमार ने 31 एवं विवेक कुमार ने 29 रन बनाए। विदुषी मिश्रा ने 22 पर 2, एकता सिह ने 28 पर 2 एवं अर्चना देवी ने 30 रन पर 2 विकेट चटकाए।
खिलाडियो के पंजीकरण की अन्तिम तिथि अब 22 मार्च
कानपुर। उ०प्र० क्रिकेट एसोसियेशन के सत्र 2024-25 के विभिन्न आयु वर्गों के द्वायल हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। खिलाड़ी यू०पी०सी०ए० की वेबसाइट www.upca.tv पर अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र ले जाकर पंजीकरण करा सकते है। वेबसाइट में फॉर्म भरने के उपरान्त उसका प्रिन्ट आउट के०सी०ए० ऑफिस, चुन्नीगंज, कानपुर में पंजीकरण राशि रू.400/- नगद सहित जमा कर सकते है। फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 22 मार्च-2024 कर दी गई है। खिलाडी एक बार में ही सभी आयु वर्ग में फॉर्म भर सकतें हैं। उसमें एक साथ सभी आयु वर्ग को भरने के ऑप्शन उपलब्ध है। यह जानकारी के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।