कानपुर, 22 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसएशन से आबद्ध एवं एमयूसी क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एन के फयूल ट्रॉफी में खेले गये 2 क्वाटरफाइनल मैचों में एम० यू० सी० क्लब ने गोल्डन स्पोंटिंग को 9 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ओलम्पिक क्लब ने पैरामाउण्ट क्लब को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गोल्डन स्पोंटिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। उज्जवल ने 30, आदित्य पाठक ने 29, शिवम शुक्ला ने 28 एवं अमन चतुर्वेदी ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं ऋत्विक ने 30 पर 2 एवं तनवीर ने 8 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में एम० यू० सी० क्लब ने 17.4 ओवर में 1 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल सिंह ने नाबाद 76 एवं ऋत्विक ने नाबाद 62 रन बनाए। पियूष नाथ ने 28 रन पर 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ दि मैच ऋत्विक रहे।
दूसरे मैच में पैरामाउण्ट क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। आकिब असलम ने 32, मो० मुहीब ने 20, अयान अहमद ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। अभिजीत सिंह ने 15 पर 3 एवं कपिल पाण्डे ने 25 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में ओलम्पिक क्लब की टीम ने=16 ओवर में ही 5 विकेट पर 140 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। सक्षम यादव ने 32 एवं आयुष ने नाबाद 59 रन बनाए। आकिब असलम ने 16 रन पर 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ दि मैच अभिजीत सिंह को चुना गया।