- सांसद खेल स्पर्धा (बैडमिंटन,टेबल टेनिस) में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
- खेलो इण्ड़िया अभियान के तहत ग्रीन पार्क के बहुद्देशीय हाल में हो रहा आयोजन
- पूर्णतया निशुल्क प्रतियोगिता में 500 से अधिक खिलाडी ले रहे प्रतिभाग
- टेबल टेनिस में 200 एवं बैडमिंटन के 300 खिलाड़ियो में हो रहे खिताबी मुकाबले
कानपुर। केन्द्र की मोदी सरकार के ‘‘खेलो इण्डिया’’ अभियान के अन्तर्गत कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में टेबल टेनिस एवं बैडमिण्टन प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया जिसमें खिलाडियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहले दिन टी टी में अपराजित और दुर्वांक ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं बैडमिंटन में अंडर 11 गर्ल्स में आरणा द्विवेदी, श्रेयस झा, अनिल रावत, सौरभ मौर्य, सानिध्य रोहिरा, प्रशांत, प्रशस्ति शुक्ला, निकिता भाटिया, आदित्य कृष्णवंशी, तृषा तिवारी, अथर्व यादव, कुणाल शर्मा, सिद्धि झा, दिव्यांशु सोनकर, धैर्य ठक्कर, नचिकेत मिश्रा, संविका गुप्ता, संयोगिता रेड्डी, परिधि आदि ने अगले चक्र में प्रवेश किया।
ग्रीन पार्क बहुद्देशीय हाल में प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडियों व अभिभावकों की भीड़ ने भव्य उद्घाटन समारोह मे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सांसद सत्यदेव पचौरी ने बैडमिंटन व टी टी खेल कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता संयोजक संजीव पाठक (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन), उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, प्रकाश शर्मा, सुरेश अवस्थी, मणिकांत जैन, राजेश भदौरिया, संतोष शुक्ला, अनीता गुप्ता के अलावा सुनील सिंह (टेबल टेनिस प्रभारी), आशुतोष सत्यम झा (बैडमिंटन प्रभारी), संजय टंडन (सचिव), डी पी सिंह (सचिव), अविनाश यादव, रमेश यादव (बैडमिंटन कोच ), अभिसारिका यादव (टीटी कोच), नरेंद्र शाह उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता उद्घाटन में सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलताएं प्राप्त हुई हैं एवं लगातार कानपुर में भी खेल के संसाधनों को विकसित करने एवं मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। कानपुर में केवल बैडमिंटन और टेबल टेनिस ही नहीं बल्कि सभी खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने, उनका समुचित प्रशिक्षण देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर खेलो इंडिया अभियान के तहत कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के परिणाम
पहला क्वार्टर फाइनल अपराजित सिंह (डीपीएस बर्रा) और विराट गुप्ता (डीपीएस आजाद नगर) को 11-7, 11-6, 7-11, 11-4 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में कुशाग्र तिवारी (पदमपत सिंघानिया) ने आदित्य राज सिंह (सनातन धरम) को 11-7 12-10 12-14 11-5 से हराया। तीसरे तिमाही के फाइनल में मुख्य मानस पोपटानी (पदमपत सिंघानिया) ने अर्नव भाटिया (जी डी गोयनका) को 15-17 11-9 11-6 11-9 से हराया। चौथी तिमाही के फ़ाइनल में दुर्वंक (चिंटेल्स स्कूल) ने अयान गुप्ता (सनातन धर्म) को 11-6 11-1 11-2 से हराया।पहला सेमीफाइनल में अपराजित सिंह (डीपीएस बर्रा) ने कुशग्र तिवारी (पदमपत सिंघानिया) को 11-7 11-7 11-5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में दुर्वंक (चिंटल्स स्कूल) ने मानस पोपटानी (पदमपत सिंघानिया) को 11-9 12-10 11-3 से हराया।