मुरादाबाद और आगरा ने जीती स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो की ओर से 26 से 28 मई तक गौरव इंटरनेशनल स्कूल सिंहपुर बिठूर में खेली गई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सब जूनियर बालक वर्ग में मुरादाबाद की टीम ने प्रथम और आगरा की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कैडेट बालक वर्ग में आगरा की टीम प्रथम और लखनऊ की टीम द्वितीय स्थान पर आई। जूनियर बालक वर्ग में गाजीपुर की टीम प्रथम और चंदौली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर पुरुष वर्ग में बुलंदशहर की टीम प्रथम और आगरा की टीम द्वितीय स्थान पर आई। सीनियर महिला वर्ग में साईं लखनऊ की टीम प्रथम और गोरखपुर को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस चैंपियनशिप में 63 जिलों से करीब 15 सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं, ऑल ओवर चैंपियन बनी टीमों को विजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

इन जिलों से आए खिलाड़ी
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, औरैया, इटावा, झांसी, बांदा समेत 63 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

विधायक के हाथों हुए पुरस्कृत
भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी, आरती दीक्षित, आरती कटिहार, आरपी सिंह, आनंद पांडेय, समीर गुप्ता, रजत आदित्य दीक्षित ने अलग-अलग वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पदक पहना कर उन्हें पुरस्कृत किया। इस मौके पर सौरभ गौड़, वैभव गौड़, अभियोदय शुक्ला, अविनाश द्विवेदी,अतुल मिश्रा, राजन गुप्ता, हर्षित, शुभम, जीशान, अनिकेत, शुभम, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment