मो. आसिम (मार्टिन) मेमोरियल 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट 20 व 21 को ग्रीनपार्क में

 

 

 

  • जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता

 

कानपुर, 19 सितंबर।

मो. आसिम (मार्टिन) मेमोरियल 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 20 और 21 सितम्बर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जाएगा।

पंजीकृत टीमों को मिलेगा मौका

जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगी। आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि इच्छुक टीमें ग्रीनपार्क फुटबॉल कोच अमित वर्मा और नेशनल खिलाड़ी रईस जाफरी से संपर्क कर सकती हैं।

फुटबॉल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण

यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर होगा। जिलेभर की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिससे फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment