मेथोडिस्ट स्कूल और गुरू हर राय एकेडमी ने की विजयी शुरुआत

 

 

 

  • स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले

 

कानपुर, टीएसएच पालिका ग्राउंड।
स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ मंगलवार को हुआ, जिसमें पहले लीग मैच में मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने क्राइस्ट चर्च कॉलेज को 46 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेथोडिस्ट ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए।
कनिष्क (26 गेंद, 35 रन) और विराट बाजपेयी (17 गेंद, 25 रन) ने टीम को मजबूत स्कोर दिया। जवाब में क्राइस्ट चर्च की टीम 13.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। कप्तान अभय कुमार ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए। मेथोडिस्ट के वैभव त्रिवेदी ने 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि यथार्थ पांडे और सिद्धांत यादव ने 2-2 विकेट लिए।

गुरू हर राय एकेडमी की आसान जीत
दूसरे लीग मैच में गुरू हर राय एकेडमी ने बिलाबांग हाई स्कूल को 8 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलाबांग हाई स्कूल 14.2 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। जयान (16 गेंद, 26 रन) और एमडी ओमर (13 गेंद, 17 रन) ही टिक सके।
गुरू हर राय के वैदिक दीक्षित ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आर्यन पटेल ने 2 विकेट झटके। जवाब में गुरू हर राय ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वैदिक दीक्षित ने 31 गेंदों पर 43 रन और कप्तान शिवांश शर्मा ने 30 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए।

टूर्नामेंट का प्रारूप
केसीए से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में शहर के 16 प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है। राउंड रॉबिन प्रारूप के तहत मुकाबले होंगे और प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

उद्घाटन समारोह
टीएसएच के निदेशक श्री प्रणीत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डीसीपी हेड क्वार्टर/क्राइम श्री एस. एम. कासिम आबिदी का प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय कराया। इस अवसर पर ऑडी स्टेडिया के प्रबंध निदेशक श्री राजीव गर्ग विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत टीएसएच के क्रिकेट कोच श्री शशिकांत खांडेकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर ऑपरेशंस श्री पी.के. श्रीवास्तव ने दिया।

 

Leave a Comment