- लेट आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
कानपुर, 17 अगस्त।
लेट आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में रविवार को मेथोडिस्ट हाई स्कूल, केडीएमए इंटरनेशनल और बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत दर्ज की।
मेथोडिस्ट हाई स्कूल की दमदार जीत
टीएसएच पालिका ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइंस को 7 विकेट से हराया।
एलनहाउस की टीम 14 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। कप्तान अबुज़र ने 27 और आर्यन सोनकर ने 16 रन बनाए। उत्कर्ष ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके।
जवाब में मेथोडिस्ट ने 11.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सिद्धांत यादव (41) और कुशाग्र पांडेय (41) ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
केडीएमए इंटरनेशनल का ऑलराउंड प्रदर्शन
दूसरे मुकाबले में केडीएमए इंटरनेशनल ने हेलिगर बोर्डेन ईसी को 5 विकेट से मात दी।
हेलिगर बोर्डेन की पूरी टीम मात्र 62 रन पर ढेर हो गई। अनूपम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं आसित ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केडीएमए ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। आसित (20 रन) और काबीर यादव (19 रन) ने टीम को जीत दिलाई।
बीएनएसडी की जोरदार शिकस्त
तीसरे मैच में बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल को 46 रनों से हराया।
बीएनएसडी पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन पर आउट हुई, जिसमें विराट निषाद (25 रन) का अहम योगदान रहा।
अविरल श्रीवास्तव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनाइटेड की टीम मात्र 46 रन पर सिमट गई। बीएनएसडी के ताहिर और विकास प्रजापति ने 3-3 विकेट लिए, वहीं मान्यक ने भी उपयोगी प्रदर्शन किया।