- जल सप्ताह के तहत स्कूली छात्रों को दिया गया जल संरक्षण का संदेश
- “जल ही जीवन है” का संदेश लेकर पहुंचे विशेषज्ञ
कानपुर, 21 जुलाई।
“जल ही जीवन, जल सा जीवन, जल्दी ही जल जाओगे…” जैसी चेतावनी देतीं ये पंक्तियां अब भविष्य की डरावनी सच्चाई बनती जा रही हैं। इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए भूगर्भ जल विभाग और भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर ने जल सप्ताह के अंतर्गत स्कूलों और समाज में जागरूकता अभियान चलाया है।
बीएनएसडी कॉलेज में हुआ जागरूकता सत्र
सोमवार को बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जल संरक्षण, जल प्रबंधन और पानी की बचत पर फोकस किया गया। छात्रों को समझाया गया कि आज की जागरूकता ही भविष्य की सुरक्षा है।
विशेषज्ञों और शिक्षकों ने बांटा अनुभव
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट अमर सिंह चौहान, हाइड्रोलॉजिस्ट अर्चना सिंह, भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव सर्वेश तिवारी, गोपाल कुमार गुप्ता, ललित बाजपेई, राजीव शुक्ला और श्याम कुमार ने छात्रों को संबोधित किया।
शपथ के साथ जागरूकता का संकल्प
हाइड्रोलॉजिस्ट अर्चना सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और बताया कि यदि आज हम नहीं जागे तो भविष्य में पानी के लिए भयानक मारामारी हो सकती है। कार्यक्रम में छात्रों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए।