जितेंद्र के हरफनमौला खेल से मेडेक्स की शानदार जीत

 

  • स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग में मयूर मिरेकल्स को 2 विकेट से हराया, जितेंद्र ने 3 विकेट के साथ नाबाद 73 रन भी बनाए

कानपुर, 17 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) में रविवार को खेले गए मैच में मेडेक्स इलेवन ने जितेंद्र दीक्षित के शानदार खेल की मदद से मयूर मिराकिल्स को 2 विकेट से हराया। एचएएल मैदान पर मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। सैफ हसन ने 42, अब्दुल रहमान ने 30, अकुर पांडे ने 26 एव रौनक सिंह ने 22 रन बनाए। जीतेन्द्र दीक्षित ने 35 पर 3 एवं मुश्ताक ने 24 पर 2 विकेट लिए। जवाब में मेडेक्स एकादश ने 29.2 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजय भान ने 39, अमन भदौरिया ने 27 एवं जीतेन्द्र दीक्षित ने नाबाद 73 रन का योगदान दिया। सैफ हसन ने 18 पर 2, इंद्र ने 35 पर 2 एवं रहमान ने 36 पर 2 विकेट लिए। जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कमला क्लब मैदान पर स्पार्क इन्टरनेशनल ने क्रेजी एकादश को 32 रन से शिकस्त दी। स्पार्क इन्टरनेशनल ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। मनीष ने 31, नीरज ने 24, त्रिभुवन ने 24 एवं तरुण द्विवेदी ने नाबाद 108 रन बनाए। नीरज पान्डे ने 26 पर 3, भरत पान्डे ने 28 पर 1 एवं राहुल ने 28 पर 1 विकेट प्राप्त किया। केजी एकादश की टीम 28.3 ओवर में 196 पर ऑल आउट हो गई। प्रेम कुमार ने 37, अभिषेक यादव ने 67, यश अरोरा ने 26 रन बनाए। त्रिभुवन दीक्षित ने 25 पर 4 विकेट झटके। तरुण द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

सप्रू मैदान पर के आर एस इलेवन ने रेनू ब्राडबैंड को 2 विकेट से पटखनी दी। रेनू ब्राडबैंड ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। करमेन्द्र पान्डे ने 33, राहुल गुप्ता ने 26 एवं वैभव पाडे ने 16 रन का योगदान दिया। आदित्य दीक्षित ने 30 पर 3 एवं यदुवीर सिंह ने 34 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में के आर एस ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। रिमुन ने 18 पर 6 एवं वैभव पान्डे ने 38 पर 2 विकेट हासिल किए। रिमनु को मैन ऑफ द मैच मिला। 

 

Leave a Comment