- यूपी की फिटनेस मॉडल, जिम व न्यूट्रिशन एक्सपर्ट अहाना मिश्रा ने फिटनेस मॉडलिंग के लिए जरूरी क्राइटेरिया पर दी जानकारी
लखनऊ : अगर आपको जीवन में कुछ बनना है या कुछ हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए दिन और रात कड़ी मेहनत करनी होगी। जब लगन के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। यह कहना है लखनऊ की मशहूर फिटनेस मॉडल, जिम व न्यूट्रिशन एक्सपर्ट अहाना मिश्रा का। इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के तहत कई चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर पदक हासिल कर अहाना ने खुद को साबित कर दिया है।
मिस बनारस, मिस पूर्वांचल के साथ ही मिस नार्थ इंडिया में दमदार प्रदर्शन करके ट्राफी व पदक हासिल किए हैं । विशेष बातचीत में अहाना मिश्रा ने बताया कि आज भी फिटनेस मॉडलिंग के क्षेत्र में लड़कियों को कम जानकारी है। इस क्षेत्र में आने से सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप हमेशा स्वस्थ, फिट और ऊर्जावान रह सकते हैं, साथ ही प्रभावशाली कॅरियर भी बना सकते हैं। मेरे लिए इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना इतना आसान नहीं था लेकिन जब इरादे पक्के होते हैं तो कठिनाइयों से डर नहीं लगता है। आज भी मैं नियमित रूप से वर्क आउट और बैलेंस डाइट लेती हूं ताकि आगामी चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ सकूं।