अमन की सेंचुरी के दम पर मयूर मिरेकल्स की धमाकेदार जीत 

 

 

  • स्पार्क ट्रॉफी में केआरएस, पैंथर और पटेल प्रॉपर्टीज ने भी हासिल की जीत 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (संडे लीग) के तहत खेले गए मैच में मयूर मिरेकल्स ने अमन यादव के नाबाद 136 रनों की मदद से क्रेजी क्रिकेट क्लब को 96 रनों से हराया। मयूर मिरेकल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन यादव और रौनक सिंह (80) की बल्लेबाजी के दम पर 25 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 43 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में क्रेजी क्रिकेट क्लब की टीम 23.2 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। आयुष पाठक ने 58 और प्रबल न 53 रन का योगदान दिया। सौरभ ने 39 पर 3 और सौरभ दीवान ने 25 पर 2 विकेट झटके। अमन यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केआरएस इलेवेन को 4 विकेट से मिला जीत का स्वाद

लीग के अन्य मैचों में केआरएस इलेवन रेनू ब्रॉडबैंड को 4 विकेट से हराया। एनटी मैदान पर रेनू ब्रॉडबैंड की टीम 24.2 ओवर में 131 रन पर आलआउट हो गई। राहुल गुप्ता ने 34, मनीष ने 28, सलमान और अनुराग ने 21-21 रनों का योगदान दिया। वहीं मयंक ने 21 रन पर 5 विकेट झटके। जवाब में केआरएस इलेवन ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। आदित्य गुप्ता ने 21, मयंक ने 19 और सीबी सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। वैभव पांडे ने 39 पर 3 और नीरज शर्मा ने 30 पर 2 विकेट चटकाए। 5 विकेट लेने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पैंथर इलेवन की 5 विकेट से जीत 

सप्रू मैदान पर पैंथर इलेवन ने स्पार्क इलेवन को 5 विकेट से शिकस्त दी। स्पार्क इंटरनेशनल की टीम 26.5 ओवर में 141 रन पर आलआउट हो गई। जहीरूद्दीन ने 37, नीरज वर्मा ने 26 एवं तरुण द्विवेदी ने 25 रन का योगदान दिया। रवि सोनकर ने 28 पर 5 विकेट और समन्वय व शिवप्रताप ने 2-2 विकेट लिए। पैंथर इलेवन ने 21.2 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाकर जीत हासिल की। हसीन अहमद ने 37 एवं गोपाल सिंह ने 29 रन बनाए। नीरज वर्मा ने 39 पर 2 और जहीरूद्दीन 40 पर 2 विकेट लिए। रवि सोनकर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

89 रन से जीता पटेल प्रॉपर्टीज

कमला क्लब मैदान पर पटेल प्रॉपर्टीज ने मेडक्ल इलेवन को 89 रनों से शिकस्त दी। पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 260 रन बनाए। गौरव पाठक ने नाबाद 102 रन बनाए, जबकि रवींद्र आनंद ने 63 और सनी भारतीय ने 34 रन का योगदान दिया। अमन भदौरिया ने 30 पर 2, आनंद तिवारी ने 49 पर 2 एवं गुरविंदर ने 59 पर 2 विकेट झटके। जवाब में मेडक्ल इलेवेन की टीम 26.4 ओवर में 171 रन पर आलआउट हो गई। अमन भदौरिया ने 94 रन बनाए, जबकि प्रसून दोसर, आलोक श्रीवास्तव ने 17-17 रनों का योगदान दिया। गौरव पाठक ने 20 पर 4, नितिन यादव ने 11 पर 3 विकेट हासिल किए।

Leave a Comment