TSH चैलेन्जर्स ट्रॉफी में मयूर मिरेकल्स एवं पटेल प्रापर्टीज विजयी

 

  • मयूर मिरेकल्स ने रमन ट्रेडर्स को 19 रनों से और पटेल प्रापर्टीज ने शिव शक्ति को 7 रनों से पराजित किया

कानपुर, 20 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेन्जर्स ट्रॉफी में गुरुवार को बीसीए गंगा बैराज में खेले गए मुकाबलों में मयूर मिरेकल्स एवं पटेल प्रापर्टीज की टीमें विजयी रहीं। मयूर मिरेकल्स ने रमन ट्रेडर्स को 19 रनों से और पटेल प्रापर्टीज ने शिव शक्ति को 7 रनों से पराजित किया। 

पहले मैच में मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन बनाए। शुभम चौधरी ने 56, मो० शारिम ने 29 एवं धनन्जय यादव ने 27 रन बनाए। मनीष अवस्थी ने 25 पर 3 एवं मीशाम अब्बास ने 5 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में रमन ट्रेडर्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। राहुल यादव ने 37. शिवम दीक्षित ने 34 एवं सागर शर्मा ने 23 रन बनाए। वहीं मो० शारिम ने 18 पर 2 एवं अरिजीत दुवे ने 17 रन पर 1 विकेट लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार मो० शारिम को प्रदान किया गया। 

दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। सुमित सिंह राठौर ने 40, अमन भदौरिया ने 39 एवं गौरव पाठक ने 30 रन बनाए। भवानी सिंह ने 9 पर 4 एवं जेबान अंसारी ने 33 रन पर 2 विकेट लिए।अभिषेक शाक्य ने 62 एवं भवानी सिह ने 59 रन का योगदान दिया। दिव्य प्रकाश ने 20 पर 4 एवं अलमाश शौकत ने 12 पर 1 विकेट लिया। जवाब में शिव शक्ति की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। मैन आफ दी मैच दिव्य प्रकाश को चुना गया। 

Leave a Comment