- मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रोमांचक नाइट मुकाबले, सेमीफाइनल की तस्वीर साफ
- अंतिम चार में जेनो कंस्ट्रक्शन का सामना मयूर मिरेकल्स से, एफईए भिड़ेगा पटेल प्रॉपर्टी से
कानपुर, 26 मई।
बीसीए ग्राउंड गंगा बैराज पर रविवार को खेले गए मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के नाइट मुकाबलों में ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिला। दो मुकाबलों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। होम फर्निश 11 और मयूर मिरेकल्स ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
होम फर्निश 11 ने ब्रदर्स क्लब कानपुर को 5 विकेट से हराया
ब्रदर्स क्लब कानपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। डॉ. अभिषेक ने 28 और चेतन ने 27 रनों की उपयोगी पारियाँ खेलीं। होम फर्निश 11 की ओर से गेंदबाज़ी में गुरी ने 3 विकेट और जोंटी ठाकुर ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होम फर्निश 11 ने पुष्पेंद्र यादव (35 रन) और जितेन्द्र दीक्षित (32 रन) की अहम पारियों की मदद से 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ब्रदर्स क्लब की ओर से संतोष गुप्ता ने 2 विकेट लिए।
- प्लेयर ऑफ द मैच: गुरी (3 विकेट)
मयूर मिरेकल्स ने एफईए को 3 विकेट से दी मात
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।विनीत सिंह (50 रन), रामू यादव (33), मोहम्मद शरीफ (30), कामरान अली (29) और जयदेव बिष्ट (27) ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया। मयूर मिरेकल्स की ओर से अब्दुल रहमान ने 2 विकेट लिए।
जवाब में मयूर मिरेकल्स की टीम ने संयमित शुरुआत करते हुए लक्ष्य का पीछा किया। अंकुर यादव ने 58 रन और अब्दुल रहमान ने नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 19.2 ओवर में जीत दिला दी। एफईए के अविरल रावत, शिव और धीरज सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
- प्लेयर ऑफ द मैच: अब्दुल रहमान (54* रन व 2 विकेट)
सेमीफाइनल मुकाबले तय
- जेनो कंस्ट्रक्शन बनाम मयूर मिरेकल्स
- एफईए बनाम पटेल प्रॉपर्टी