अमन एवं रहमान के खेल से मयूर मिरेकल फाइनल में

 

  • केसीए की स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के पहले क्वालीफायर में पटेल प्रापर्टीज को 96 रनों से पराजित किया
  • 63 रन और 3 विकेट लेने वाले मो रहमान को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

कानपुर, 21 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के अंतर्गत आईआईटी मैदान में खेले गये पहले क्वालीफायर मुकाबले में मयूर मिराकिल्स ने अमन यादव (75), मो. रहमान (63 रन एवं 30 पर विकेट) एवं मो. सैफ हसन (12 पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर पटेल प्रापर्टीज को एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया।

मयूर मिराकिल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 239 रन बनाए। अमन यादव ने 75, मो. रहमान ने 63, रौनक सिंह ने 39 एवं अंकुर पान्डे ने 26 रन बनाए, जबकि नितिन यादव ने 53 पर 2 विकेट झटके। जवाब में पटेल प्रापर्टीज की टीम 23.1 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। अनुज ने 45 एवं गौरव पाठक ने 33 रन का योगदान दिया। मो. सैफ हसन ने 12 पर 3, मो. रहमान ने 30 पर 3, रामसिंह ने 38 पर 2 एवं सौरभ दीवान ने 51 पर 2 विकेट चटकाए। मैन आफ दि मैच का पुरस्कार मो रहमान को दिया गया। 

Leave a Comment