- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भव्य आयोजन
- सभी मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे
- खिताबी मुकाबला 11 मार्च 2025 को खेला जाएगा
Kanpur 01 March: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ‘मयूर’ के०पी०एल० का शुभारंभ 02 मार्च 2025 (रविवार) से शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। सभी मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे। खिताबी मुकाबला 11 मार्च 2025 को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें
1. मयूर मिरेकल्स (कल्याणपुर)
2. टीएसएच ब्लास्टर्स (आर्यनगर)
3. कानपुर प्राइम इंडियंस (गोविंद नगर)
4. आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स
5. कैंट स्पार्टन्स
6. सीसामऊ सुपरकिंग्स
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर विशेष पुरस्कार
प्रत्येक मैच में निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
✔ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
✔ सबसे किफायती गेंदबाज
✔ फाइटर ऑफ द मैच
✔ सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक
200 देशों में होगा सीधा प्रसारण
टूर्नामेंट का सजीव प्रसारण 200 देशों में किया जाएगा, जिससे यह प्रतियोगिता वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगी।
‘कपिका’ शुभंकर का अनावरण
प्रतियोगिता के शुभंकर ‘कपिका’ का अनावरण भी भव्य समारोह में किया गया।
गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख डॉ. संजय कपूर का बयान
‘मयूर’ के०पी०एल० गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख डॉ. संजय कपूर ने प्रेस वार्ता में इस टूर्नामेंट के महत्व और इसकी भव्यता पर प्रकाश डाला।