मयंक ने ब्लैक बेल्ट एग्जाम किया क्वालीफाई, 15 अन्य ने दिया कलर बेल्ट टेस्ट

 

 

कानपुर। कल्याणपुर स्थित एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल में कराटे कलर बेल्ट एग्जाम में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें मयंक अग्रवाल ब्लैक बेल्ट का एग्जाम क्वालीफाई करने में सफल रहे। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों में रागनी, कार्तिक, यथार्थ, रिद्धिमा निगम, ऐश्वर्या ने यलो फर्स्ट बेल्ट में, वंश, सत्यम, रितिका, रवीश ने यलो सेकंड बेल्ट में, प्रिंसी, देव, शानवी ने पर्पल फर्स्ट बेल्ट में एवं विनायक, श्रेया, आशीष ने ब्राउन थर्ड बेल्ट में प्रतिभाग किया। इन 15 खिलाड़ियों का कलर बेल्ट का परिणाम 26 जुलाई दिन बुधवार को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि नेशनल कराटे कोच मोंटी निषाद के नेतृत्व में कानपुर कराटे एकेडमी में सभी खिलाड़ी कराटे का प्रशिक्षण ले रहे है। वहीं कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के मेंबर (वर्ड मॉडर्न सोतोकान कानपुर कराटे एसोसिएशन) के हेड चीफ इंस्ट्रक्टर सभाजीत वर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment