मार्क वुड के पंजे में फंसी दिल्ली, घरेलू मैदान पर लखनऊ की बड़ी जीत

 

काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर बनाए विस्फोटक 73 रन, निकोलस पूरन ने 21 बॉ ल पर 36 रनों की कैमियो पारी खेली 

मार्क वुड ने 5 विकेट झटककर दिल्ली को सरेंडर करने पर किया मजबूर  

लखनऊ। 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-16) में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया। यह लखनऊ सुपरजायंट्स की दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में लगातार तीसरी जीत रही। कायल मेयर्स की बेहतरीन पारी और निकोलस पूरन के कैमियो रोल की वजह से लखनऊ की टीम 193 रन बनाने में कामयाब रही थी लेकिन सारी चर्चा मार्क वुड ने चुरा ली, जिन्होंने 5 विकेट झटककर अकेले दम पर लखनऊ को मैच जिता दिला। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मार्क वुड ने पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा लिया।

काइल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी 
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए। टीम के लिए काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। जबकि निकोलस पूरन ने मिडिल ऑर्डर पर 21 बॉल में तीन छक्कों जमाकर 36 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने दो छक्के मारकर स्कोर 190 पार पहुंचाया। दिल्ली के लिए खलील अहमद और चेतन साकरिया ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने 41 रन पर पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया। पृथ्वी को बोल्ड करने के बाद वुड ने मिचेल मार्श को भी शून्य पर पवेलियन भेजा। टीम 41 रन पर लगे इन झटकों से उबर पाती कि वुड ने अपने स्पेल के अगले ही ओवर में सरफराज को चलता कर टीम की कमर तोड़ दी। अंत में अक्षर पटेल और चेतन साकरिया को आउट कर वुड ने अपने 5 विकेट पूरे किया। मार्क वुड के बाद बचा हुआ काम आवेश खान और रवि बिश्नोई ने कर दिया। दोनों ने 2-2 विकेट लिए।

170 का स्कोर पा सकते थे, लेकिन वो इससे आगे निकल गएः वार्नर 
मैच के अंत में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह एक तरह की चुनौती थी, उनके गेंदबाजों ने पावरप्‍ले में बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की थी। 170 पार स्‍कोर था लेकिन वे इससे आगे निकल गए थे। हम जब बल्‍लेबाजी करने आए तो दोनों ओर से विकेट गिर रहे थे, जिससे हमें दिक्‍कत हो रही थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की थी लेकिन एक खिलाड़ी था जो लगातार रन बना रहा था और बाउंड्री को पार कर रहा था।

1 thought on “मार्क वुड के पंजे में फंसी दिल्ली, घरेलू मैदान पर लखनऊ की बड़ी जीत”

Leave a Comment