मनीष गौड़ और मुनार यादव बने अपनी-अपनी टीमों के मैच विनर

 

केएसपीएल सीजन 6 में कानपुर पैंथर्स और फैंटास्टिक इलेवन की धमाकेदार जीत

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) के सीजन 6 में रविवार रात खेले गए मुकाबलों में कानपुर पैंथर्स ने ऑरेंज आर्मी को 13 रन से और फैंटास्टिक इलेवन ने अपोलो क्रिकेट क्लब को 42 रनों से मात दी। दोनों मैच उन्नाव के एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए।

बल्ले और गेंद दोनों से चमके मनीष 
पहले मैच में कानपुर पैंथर्स की टीम ने मनीष गौड़ के धुआंधार 68 रनों की मदद से 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। मनीष ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। मनीष के अलावा गोपाल सिंह ने 29, शैलेंद्र शुक्ला ने 19 और गोविंद यादव ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं, जीतू और मृदुल सचान ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में ऑरेंज आर्मी की टीम निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। उसके लिए प्रकाश चावला ने 63 और जिम्मी ने 48 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं कानपुर पैंथर्स के लिए मनीष गौड़ ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि अंकुर तिवारी ने 2 विकेट लिए।

मुनार, पारस और अनिल के आगे नतमस्तक हुआ अपोलो
दूसरे मैच में फैंटास्टिक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मुनार यादव (74) व पारस (54) के खेल से 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। मुनार ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए तो पारस ने 7 चौकों से अपनी पारी को सजाया। हसीन अहमद ने 3 तो अब्दुल रहमान और यमराज चौधरी ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में अपोलो क्रिकेट क्लब की टीम अनिल गुप्ता की धारदार गेंदबाजी के सामने 17 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए यमराज चौधरी ने 31 और लवीश श्रीवास्तव ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं अनिल गुप्ता ने 5 विकेट चटकाए, जबकि ईशान मिश्रा और उदय सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Comment