- स्व. केके शर्मा मेमोरियल यूपी राज्य स्तरीय क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
कानपुर, 1 जनवरी।
स्वर्गीय केके शर्मा मेमोरियल उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का शुभारंभ आज से द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में हो रहा है। कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन एवं द स्पोर्ट्स हब (टीएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चार जनवरी तक चलेगी। आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

भव्य उद्घाटन आज सुबह 11 बजे
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। टीएसएच के अत्याधुनिक स्क्वैश कोर्ट्स पर प्रदेश के उभरते और अनुभवी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
विभिन्न आयु वर्गों में होंगे मुकाबले
कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर-17 बालिका वर्ग के साथ महिला एवं पुरुष वर्गों में नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रदेश भर से जुटेंगे खिलाड़ी
धामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, नोएडा, कानपुर, गाजियाबाद और आगरा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक करेंगे संचालन
मुकाबलों के निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निर्णायकों की तैनाती की गई है। इससे प्रतियोगिता के उच्च स्तरीय और रोमांचक होने की उम्मीद है।
रैंकिंग सुधारने का सुनहरा अवसर
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए न केवल जीत का मंच होगी, बल्कि उनके खेल कौशल को निखारने और राज्य व राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार का भी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।