अतुल के खेल से संडे लीग में जीता मेडेक्स इलेवन

 

  • पैंथर और स्पार्क इंटरनेशनल ने भी हासिल की जीत 

कानपुर, 31 दिसंबर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (संडे लीग) में खेले गए मैचों में पैंथर इलेवन, स्पार्क इंटरनेशनल और मेडेक्स इलेवन ने जीत हासिल की। सप्रू मैदान पर मेडेक्स इलेवन ने क्रेजी इलेवन को 4 विकेट से पटखनी दी। क्रेजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए। आयुष शुक्ला ने 19 एवं दवनदीप ने नाबाद 44 रन बनाए। अतुल तिवारी ने 27 पर 3 और लव पाडे ने 13 पर 2 विकेट लिए। जवाब में मेडेक्स इलेवन ने 25.3 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 36, विजयभान ने 18 एवं जीतेन्द्र दीक्षित ने नाबाद 34 रन बनाए। देवेन्द्र सिंह ने 30 पर 2, दवनदीप ने 13 पर 1 एवं भरत पांडे ने 15 पर 1 विकेट लिया। अतुल तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आई आई टी मैदान पर पैंथर इलेवन ने केआरएम इलेवन को 7 विकेट से हराया। के आर एम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 120 रन बनाए। आनंद मिश्र ने 33 और चंद्रभान ने 22 रन का योगदान दिया। शैलेंद्र शुक्ला ने 25 पर 4, रवि सोनकर ने 14 पर 2 और सौरभ गुप्ता ने 22 पर 2 विकेट विकेट झटके। जवाब में पैंथर इलेवन ने 20.4 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुरेन्दर ने 25, जतिन्दर ने नाबाद 26 एवं शैलेन्द्र शुक्ला ने नाबाद 41 रन बनाए। वैभव और राजीव मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया। शैलेंद्र शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चन्द्रा मैदान मंधना में स्पार्क इंटरनेशनल ने रेनू ब्रॉडबैंड को 4 विकेट से हराया। रेनू ब्राडबैंड ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 201 रन बनाए। मो आमिर ने 59, रिमून सैनी ने 47, श्याम ने 21 एवं वैभव पांडे ने नाबाद 22 रन बनाए, जबकि विनय प्रताप ने 46 पर 4, नीरज वर्मा ने 39 पर 2 एवं त्रिभुवन दीक्षित ने 40 पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क इन्टरनेशनल ने 25.2 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाकर विजय हासिल की। त्रिभुवन दीक्षित ने 69, तरूण द्विवेदी ने 33, विनय प्रताप ने 32 रन बनाए। मुकेश ने 28 पर 3 विकेट लिए। विनय प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

Leave a Comment