मॉ केमिस्ट एवं लाला स्पोर्ट्स विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

KANPUR 9 October: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) ट्रॉफी के तहत आज राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए दो मैचों में मां केमिस्ट और लाला स्पोर्ट्स की टीमों ने जीत दर्ज की। 

पहले मैच में मॉ केमिस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। प्रमुख बल्लेबाजों में सुधांशु चौरसिया ने 36, सतनाम सिंह ने 25, और सत्यम दीक्षित ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में त्रिशाल त्रिवेदी ने 21 रन देकर 2 विकेट, अभिनव शर्मा ने 25 रन देकर 2 विकेट, और मिलन यादव ने 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में वृंदावन लॉन वारियर्स 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाए। प्रनब वोहरा ने 48 और राहुल सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। मॉ केमिस्ट की तरफ से अनुज पाल ने 17 रन देकर 2 विकेट, सतनाम सिंह ने 25 रन देकर 2 विकेट और अनुराग कुमार ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। मॉ केमिस्ट 21 रनों से विजयी हुआ। 

दूसरे मैच में लाला स्पोर्ट्स ने मैड एक्स एकादश को  74 रनों से पराजित किया। लाला स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। उत्कर्ष यादव ने 81 रन की शानदार पारी खेली, जबकि फैज अहमद ने 29 और गोपी किशन ने नाबाद 40 रन बनाए। मैड एक्स की तरफ से सद्दाम हुसैन ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में मैड एक्स एकादश 16.3 ओवरों में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभम चौधरी ने 43 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। लाला स्पोर्ट्स की ओर से बिलाल फिरोज ने 17 रन देकर 4 विकेट और पंकज कुमार ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

Leave a Comment