मॉ केमिस्ट और पटेल प्रॉपर्टीज ने फाइनल में बनाई जगह

 

  • राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) टूर्नामेंट

KANPUR 16 October: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध एवं राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद मॉ केमिस्ट और पटेल प्रॉपर्टीज ने फाइनल में प्रवेश किया।

पहला सेमीफाइनल: मॉ केमिस्ट बनाम सी०पी०सी० चार्जर्स

मॉ केमिस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। टीम के प्रमुख स्कोरर रहे सतनाम सिंह, जिन्होंने 74 रन की शानदार पारी खेली, सुधांशु चौरसिया ने 36 और सार्थक लोहिया ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में अंश तिवारी ने 27 रन देकर 2 विकेट और दीपांशु सिंह ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

सी०पी०सी० चार्जर्स की टीम 19.4 ओवरों में 141 रन पर सिमट गई। अभय ने 31, राज कुशवाहा ने 30 और धनंजय यादव ने 24 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 21 रन पर 2 विकेट, सतनाम सिंह ने 31 रन देकर 2 विकेट और कृष्णमोहन तिवारी ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।

  • परिणाम: मॉ केमिस्ट 26 रन से विजयी।
  • मैन ऑफ द मैच: सतनाम सिंह।

दूसरा सेमीफाइनल: वृंदावन लॉन वारियर्स बनाम पटेल प्रॉपर्टीज

वृंदावन लॉन वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 103 रन बनाए। प्रनव वोहरा ने 20 रन और सौरभ सिंह ने 36* रन की पारी खेली। नूरैन अली और मनीष अवस्थी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अरिजीत दुबे ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

पटेल प्रॉपर्टीज ने 15.4 ओवरों में 3 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। सागर शर्मा ने 50 रन बनाए, जबकि सुंदरम दीक्षित ने 20 और सौरभ त्रिपाठी ने नाबाद 21 रन बनाए। अली जाफर मोहसिन ने 9 रन देकर 1 विकेट लिया।

  • परिणाम: पटेल प्रॉपर्टीज 7 विकेट से विजयी।
  • मैन ऑफ द मैच: सागर शर्मा।

Leave a Comment