लखनऊ के नितिन वर्श्नेय और इला शंकर दीक्षित का नेशनल मास्टर्स एक्वाटिक चैम्पियनशिप में चयन

 

 

 

  • 21 से 23 नवम्बर तक हैदराबाद में होगा आयोजन, 60+ कैटेगरी में दमखम दिखाएंगे अनुभवी तैराक

 

लखनऊ, 19 नवंबर।

उत्तरी रेलवे, लखनऊ के पूर्व CHI श्री नितिन वर्श्नेय तथा लखनऊ जनपद की ही श्रीमती इला शंकर दीक्षित का चयन नेशनल मास्टर एक्वाटिक चैम्पियनशिप–2025 के लिए किया गया है। दोनों ही प्रतिभाशाली तैराक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 21 से 23 नवम्बर 2025 तक हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।

स्वर्ण पदक विजेता हैं नितिन वर्श्नेय

श्री नितिन वर्श्नेय लखनऊ के प्रसिद्ध वरिष्ठ तैराक हैं, जिन्होंने अप्रैल 2025 में आयोजित मास्टर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी क्षमता और फिटनेस दोनों का शानदार प्रदर्शन किया था। उनका राष्ट्रीय चयन प्रदेश के लिए सम्मान का विषय है।

यूपी से 54 मास्टर स्विमर्स का चयन

यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 54 मास्टर तैराक हैदराबाद में होने वाली 21वीं मास्टर नेशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। शीत ऋतु की शुरुआत में आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में यूपी की इतनी बड़ी भागीदारी राज्य में तैराकी के बढ़ते उत्साह और प्रतिभा को दर्शाती है।

प्रदेश के लिए गौरव का क्षण

लखनऊ के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों का चयन तथा यूपी टीम की मजबूत उपस्थिति राज्य की खेल प्रतिभा और खेल–संस्कृति का प्रतीक है। तैराकों के प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाएगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

1 thought on “लखनऊ के नितिन वर्श्नेय और इला शंकर दीक्षित का नेशनल मास्टर्स एक्वाटिक चैम्पियनशिप में चयन”

Leave a Comment