3rd रैपिड चेस टूर्नामेंट में नन्हे मुन्नों ने बड़ों को ललकारा, स्कूलों में बढ़ा चेस का रुझान

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन

 

उन्नाव/कानपुर एक्स 16 नवंबर।

मां शक्ति योग साधना केंद्र में आयोजित 3rd रैपिड चेस टूर्नामेंट में अंडर-10 और अंडर-15 आयु वर्ग के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ी बच्चों की भागीदारी

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कपिल पाण्डेय के अनुसार इस बार नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने पिछले टूर्नामेंट की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया। बच्चों ने बड़े खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए चेस की बिसात पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई।

प्रतिभाग करने वाले प्रमुख स्कूल:

सेंट लॉरेंस

वीरेंद्र स्वरूप स्कूल

जी स्कूल

डीपीएस

गंगा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर

केंद्रीय विद्यालय

विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी की व्यवस्था

चीफ आर्बिटर सतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निम्न श्रेणियों के लिए ट्रॉफी दी जा रही है—

ओपन कैटेगरी

अंडर 15 (बालक/बालिका)

अंडर 10 (बालक/बालिका)

बेस्ट वुमेन

बेस्ट वेटरन

प्रारंभिक दौर में तनिष्क, रौनक दीक्षित, निरंजन मोहंती, रुद्र, आराध्या सिंह, कनिशा और अमाया सिंह ने बढ़त बनाए रखी।

प्रतियोगिता संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका

आर्बिटर/निर्णायक के रूप में रश्मि मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, उत्कर्ष बाजपेई, वात्सल्य शुक्ल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।–

प्रतियोगिता के दौरान डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, रत्नेश श्रीवास्तव, रूपा शुक्ला, कृष्ण प्रताप सिंह, जीवा, हेमंत मिश्रा, विजय कुमार
आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment