- भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए वेन्यू डायरेक्टर बनाए गए केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण
कानपुर, 6 सितंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए यूपीसीए द्वारा वेन्यू डायरेक्टर बनाए जाने के बाद शुक्रवार को केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने स्टेडियम का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच को सकुशल संपन्न कराने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि ग्रीनपार्क में लंबे समय बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है और डॉ संजय कपूर के अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए यूपीसीए ने उन्हें मैच की मेजबानी के लिए वेन्यू डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
ग्रीनपार्क में निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय कपूर ने सबसे पहले पूरे स्टेडियम का बीरीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से लेकर प्रत्येक गैलरी को जाकर देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डी चेयर्स में लगने वाले टेंट को हटाने का निर्देश दिया, क्योंकि उसके लग जाने के बाद पीछे बैठने वाले दर्शकों को मैच दिखाई नहीं देता था। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी मैच को लेकर दर्शक क्षमता का कोई मुद्दा नहीं है। हम मैच का सफल आयोजन करेंगे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में सी बालकनी की क्षमता को शून्य किये जाने पर कहा कि यूपीसीए ने इस हिस्से सहित स्टेडियम में सभी काम लगभग करा लिए हैं, इसलिये उम्मीद है कि सी गैलरी का कुछ न कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपीसीए ने अब सी गैलरी का लोड चेक करने की जिम्मेदारी एचबीटीयू को दी है, जो लगभग दस दिनों में यहां कामकर अपनी रिपोर्ट देगी। इस दौरान डॉ संजय कपूर के साथ यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, पिच क्यूरेटर शिवकुमार, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव कौशल सिंह, जीएम दिनेश कटियार, पीएस नेगी, मनीष मेहरोत्रा, तरुण कपूर आदि मौजूद रहे।