- राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के खेलकूद में शानदार प्रदर्शन
Kanpur 28 October: भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान – ICAR काजरी जोधपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अंतर-क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कानपुर के कुणाल कालड़ा ने 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक चले पुरुष शतरंज वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
देशभर के 5 जोन के शीर्ष खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 5 जोन की विभिन्न संस्थाओं से आए 10 खिलाड़ियों (प्रत्येक जोन से दो विजेता) ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कुणाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किया।
FIDE रेटेड खिलाड़ी और सीनियर नेशनल आर्बिटर का टाइटल
कुणाल कालड़ा एक FIDE रेटेड खिलाड़ी हैं, और उन्हें ऑल इंडिया शतरंज फेडरेशन द्वारा सीनियर नेशनल आर्बिटर एवं डेवलपमेंट इंस्ट्रक्टर का टाइटल भी मिला हुआ है। उनकी इस उपलब्धि ने कानपुर का नाम रोशन किया है।
शतरंज एसोसिएशन ने दी बधाई
उनकी इस सफलता पर कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, कुसुम शर्मा, रूपा शुक्ला, हरीश रस्तोगी, राजेश शर्मा और बाल गोविंद जी ने बधाई दी है।