- केएसएस (जोन बी) शतरंज 18 अगस्त से, बालिकाओं में 18 तो बालक वर्ग में 24 स्कूलों ने दर्ज की प्रविष्टि
कानपुर। जेडी एजुकेशन सेंटर ‘अर्रा’ कानपुर के तत्वाधान में कानपुर साउथ के सीबीएसई स्कूल (जोन बी) की शतरंज प्रतियोगिता 18 अगस्त से स्कूल प्रांगण में प्रारंभ हो रही है। चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर साउथ (जोन बी) के सीबीएसई स्कूल भाग ले रहे हैं। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता सक्सेना ने दी। बुधवार को जे डी एजुकेशन सेंटर ‘अर्रा ‘ में आयोजित हुई मीटिंग में बालिका वर्ग में 18 स्कूल व बालक वर्ग में 24 स्कूलों ने अपनी प्रविष्टियां दर्ज कराई । इस प्रतियोगिता का संचालन कानपुर के चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव की देखरेख में होगा। प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा होगी। प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि 18 व 19 अगस्त को बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहले दिन 3 राउंड खेले जाएंगे, जबकि दूसरे दिन 2 राउंड का खेल होगा। वहीं बालक वर्ग के मुकाबले 21 व 22 अगस्त को खेले जाने हैं जिसमें कुल 6 राउंड के मुकाबले होंगे। पहले दिन 21 अगस्त को 3 राउंड व 22 अगस्त को फाइनल 3 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।