केएसएस जोन बी शतरंजः लड़कों में दीनदयाल तो लड़कियों में सनातन धर्म और नर्चर स्कूल शीर्ष पर

 

  • “सेठ आनंदराम” जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय केएसएस ‘जोन बी ‘शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत, पहले दिन खेले गए 3 राउंड

कानपुर, 21 मई। नरामऊ स्थित “सेठ आनंदराम” जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय केएसएस ‘जोन बी ‘शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसमें कानपुर सीबीएसई (कक्षा 6 से 8) के 12 स्कूलों के 100 बालक प्रतिभाग कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले तीन राउंड के मुकाबले खेले गए। तीन राउंड के बाद बालकों में पं० दीनदयाल उपाध्याय 6 अंक के साथ तो बालिकाओं में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर और नर्चर स्कूल 5 अंको के साथ शीर्ष पर रहे।


इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की असिस्टेंट डायरेक्टर मिस इशू कौशिक व स्कूल की प्रधानाचार्य आसिफा रिजवान ने शतरंज खेल कर किया। तीसरे राउंड की समाप्ति के उपरांत स्कूल के वाइस चेयरमैन देवांग राज तयाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता का संचालन मिस शीतल खुल्लर (सी सी ए )व मिस मीरा मल्होत्रा (एकेडमिक कोऑर्डिनेटर) ने किया। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक अखिलेश सिंह जाटव मौजूद थे। कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने तीन राउंड के उपरांत टीमों की स्थिति की जानकारी दी। इस प्रतियोगिता की चीफ ऑर्बिटर कुसुम शर्मा, सत्येंद्र सिंह व कमल खेमानी है।

3 राउंड के बाद टीमों की स्थिति इस प्रकार है
(बालक वर्ग)
6 अंक पर :- पं० दीनदयाल उपाध्याय ।
5 अंक पर :- नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर ।
4 अंको पर:- माउंट लिट्रा जी (उन्नाव )।
विन्यास पब्लिक स्कूल ।
सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर।

(बालिका वर्ग)
5 अंको पर :- श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ।
नर्चर इंटरनेशनल स्कूल।
4 अंको पर :- डी पी एस आजाद नगर ।
3 अंकों पर :- एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन।
गुरु नानक मॉडर्न स्कूल बिठूर रोड।
द चिंटल स्कूल बिठूर रोड।

 

Leave a Comment