केएसएस बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट : नर्चर, डीपीएस कल्याणपुर, चिंतेल्स और जेएमडी स्कूल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • रोमांचक मुकाबलों में दिखा बालिकाओं का जोश, फाइनल मुकाबले कल जी.डी. गोयंका स्कूल में होंगे

 

कानपुर, 15 अक्टूबर।

केएसएस बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता (KSS Girls Basketball Tournament) का शुभारंभ जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, कानपुर में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती एम. दत्त ने किया। प्रतियोगिता में जोन ए की 10 टीमों से कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

पहले दिन के नतीजे
पहले दिन खेले गए छह मुकाबलों में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस कल्याणपुर, द चिंतेल्स स्कूल और जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

  • नर्चर इंटरनेशनल स्कूल ने एनएलके अकादमी को 19-01 से हराया।
  • द चिंतेल्स स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 30-22 से मात दी।
  • गुरुनानक मॉडर्न स्कूल ने गार्डेनिया पब्लिक स्कूल को 20-00 से हराया।
  • डीपीएस कल्याणपुर ने नर्चर इंटरनेशनल स्कूल को 16-09 से पराजित किया।
  • जय नारायण विद्या मंदिर को द चिंतेल्स स्कूल ने 12-02 से हराया।
  • जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ने फातिमा कॉन्वेंट स्कूल को 09-06 से मात दी।

कल होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
विभागाध्यक्ष फिजिकलएजुकेशनटूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 8.30 बजे से खेले जाएंगे।

Leave a Comment