- केएसएस शतरंज प्रतियोगिता 2 अगस्त से
कानपुर। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के द्वारा चार दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आगामी 2 अगस्त से वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल प्रांगण में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में कानपुर सहोदय स्कूल संगठन से पंजीकृत सी बी एस ई स्कूल की टीमें ही भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में चार ग्रुप कक्षा 6 से 8 बालक एवं बालिका व कक्षा 9 से 12 बालक एवं बालिका की टीमें भाग लेगी। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य सुमिता मुखर्जी जी ने दी और बताया कि बालिकाओं में अभी तक 24 स्कूल व बालकों में 32 स्कूलों ने अपनी प्रविष्ठियां सुनिश्चित करा दी है। वहीं 2 व 3 अगस्त को बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होगी। वहीं 4 व 5 अगस्त को बालक वर्ग की प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता का संचालन “कानपुर चेस एसोसिएशन” द्वारा किया जाएगा। सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया श्री कमल खेमानी (बालक वर्ग) व श्रीमती कुसुम शर्मा बालिका वर्ग की आरबीटर होगी।