नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप के लिए उन्नाव के कृष्ण प्रताप सिंह चयनित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • कानपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम में शामिल होकर ग्रेटर नोएडा में दिखाएंगे दमखम, पहले मैच में हरियाणा विश्वविद्यालय पर जीत
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरुष) चैंपियनशिप

 

ग्रेटर नोएडा, 9 अक्टूबर 2025।
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में 7 से 11 अक्टूबर तक आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरुष) चैंपियनशिप में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (कानपुर) की 14 सदस्यीय टीम में उन्नाव के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण प्रताप सिंह का चयन हुआ है।

64 यूनिवर्सिटीज़ की भागीदारी, चार पूल में बंटी टीमें

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की 64 यूनिवर्सिटीज़ हिस्सा ले रही हैं।
टीमों को चार पूल (A, B, C, D) में विभाजित किया गया है, जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय की टीम पूल D में शामिल है। इस पूल में कुल 16 टीमें मुकाबला कर रही हैं।

पहले ही मैच में शानदार जीत से बढ़ा उत्साह

टीम के कोच संजय यादव, विभागाध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा विभाग), बंसी डिग्री कॉलेज, कानपुर के मार्गदर्शन में टीम ने अपना पहला मैच सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के खिलाफ जीतकर शानदार शुरुआत की है।
खिलाड़ियों में जोश और आत्मविश्वास का माहौल देखने को मिला है।

उन्नाव में खुशी की लहर, खेल जगत ने दी बधाई

कृष्ण प्रताप सिंह के टीम में चयन की खबर से उन्नाव के खेल प्रेमियों और कबड्डी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, जिला कबड्डी एसोसिएशन उन्नाव के चेयरमैन आर. डी. पॉल (पूर्व क्रीड़ा अधिकारी), अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशील सांवरिया, मंजू मूर्ति, कोषाध्यक्ष सोम गुप्ता, संयुक्त सचिव कपिल पाण्डेय, प्रीती गुप्ता, प्रणिता पाण्डेय, उत्कर्ष बाजपेई और दिलीप यादव ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

Leave a Comment