घर लौटा कानपुर का लाल, करीबियों ने किया सत्कार

 

  • स्वीडन से गोठिया कप जीतकर घर लौटने पर कृष्णा अग्रवाल व कोच सत्येंद्र सिंह यादव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत

कानपुर, 23 जुलाई। स्वीडन से गोठिया कप जीतकर घर लौटने पर भारतीय टीम में शामिल कानपुर के स्पेशल खिलाड़ी कृष्णा अग्रवाल का मंगलवार को कानपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। कृष्णा अग्रवाल दिल्ली से श्रम शक्ति एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल पहुंचे। कृष्णा अग्रवाल ने डिफेंडर पोजीशन पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को फाइनल मुकाबले में डेनमार्क पर 4-3 से विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कानपुर रेलवे स्टेशन पर फुटबाल कोच डेरिक मसीह, प्रेम कुमार, कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष लखन लाल ओमार, वंदना सिन्हा, अमित यादव, प्रधानाचार्या शिखा अग्रवाल, सुब्रतो भद्रा, अनूप यादव, कल्पना,अल्पना, अर्चना, अमरीश तिवारी, प्रेरणा स्पेशल स्कूल के बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों के साथ उनकी माता पारुल अग्रवाल, मनोज यादव, चेत राम यादव, गिरजा शंकर यादव, अंशु यादव, अमर नाथ तिवारी, शरद यादव, राजेश यादव, गॉल्ट यादव, धीरज यादव, सर्वेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन, ऑर्डिनेंस क्लब, प्रेम एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पी डी ने भी कृष्ण व कोच को बधाई दी।

1 thought on “घर लौटा कानपुर का लाल, करीबियों ने किया सत्कार”

Leave a Comment