के.आर. एजुकेशन सेंटर ने ताइक्वांडो में मारी बाजी, बना ओवरऑल चैंपियन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • डीपीएस बर्रा में ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शानदार समापन

 

कानपुर, 10 अक्टूबर।

कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा, मेहरबान सिंह का पुरवा में हुआ। इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 424 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेताओं का सम्मान, आत्मविश्वास को मिला बढ़ावा

समापन समारोह में डीपीएस बर्रा की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है।”

Kyorugi और Poomsae वर्ग के परिणाम

Kyorugi वर्ग:

  • ओवरऑल विजेता: के.आर. एजुकेशन सेंटर
  • उपविजेता: ज्ञान ज्योति विद्या निकेतन
  • तृतीय स्थान: एलेन किड्स मुखर्जी विहार

Poomsae वर्ग:

  • ओवरऑल विजेता: दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन
  • उपविजेता: दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर
  • तृतीय स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर

आयोजन में शामिल रहे गणमान्य

कार्यक्रम में कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के सचिव तुषाल साहनी, रोमी सिंह, प्रमोद सिंह, उदय प्रताप, अनूप कुमार, संदीप कुमार, हर्षित सहित कई शिक्षक और खेल अधिकारी मौजूद रहे। संयुक्त सचिव सतीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, आत्मरक्षा और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना है।

प्रेरणा और उत्साह का माहौल

उत्साह और जोश से भरे इस समापन समारोह ने न केवल विजेताओं को सम्मानित किया, बल्कि सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया।

Leave a Comment