- 293 खिलाड़ियों पर लगी बोली, 120 को मिली नई पहचान
Kanpur 09 February: देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। रणजी और यूपी टी-20 लीग के अनुभवी खिलाड़ी कृतज्ञ कुमार सिंह को सबसे ऊंची कीमत पर खरीदा गया। उन्हें कानपुर प्राइम इंडियंस ने 2.10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
भव्य अंदाज में हुई नीलामी, सभी फ्रेंचाइजी ने लगाई जोरदार बोली
ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू होने जा रही इस लीग के लिए गैंगेज क्लब में भव्य नीलामी का आयोजन हुआ।
केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेल बजाकर नीलामी की शुरुआत की।
नीलामी के लिए ऑक्शन एरीना को आईपीएल की तर्ज पर सजाया गया था।
नीलामी की मुख्य बातें:
✔ 293 खिलाड़ियों पर लगी बोली, 120 हुए चयनित
✔ कुल 7.5 लाख रुपये की पर्स मनी
✔ ग्रुप-ए के 26 में से 5 खिलाड़ी अनसोल्ड
✔ ग्रुप-बी के 8 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
सबसे महंगे खिलाड़ी बने कृतज्ञ कुमार सिंह
ग्रुप-ए में शामिल कृतज्ञ कुमार सिंह को खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी।
अंततः कानपुर प्राइम इंडियंस ने 2,10,000 रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
उनके बाद सबसे महंगे खिलाड़ी रहे:
फैज अहमद (1,50,000 रुपये – कानपुर प्राइम इंडियंस)
मोहम्मद शारिम (1,40,000 रुपये – मयूर मिरेकल्स)
रिषभ राजपूत (1,40,000 रुपये – कैंट स्पार्टंस)
हालांकि, रणजी और यूपी टी-20 लीग के अनुभवी खिलाड़ी उपेंद्र यादव को अपेक्षानुसार बोली नहीं मिली और वह सिर्फ 1.25 लाख में टीएसएच ब्लास्टर्स में शामिल हुए।
नीलामी में बिके प्रमुख खिलाड़ी (ग्रुप-ए):
1. कृतज्ञ कुमार सिंह – 2,10,000 रुपये (कानपुर प्राइम इंडियंस)
2. फैज अहमद – 1,50,000 रुपये (कानपुर प्राइम इंडियंस)
3. मोहम्मद शारिम – 1,40,000 रुपये (मयूर मिरेकल्स)
4. रिषभ राजपूत – 1,40,000 रुपये (कैंट स्पार्टंस)
5. उपेंद्र यादव – 1,25,000 रुपये (टीएसएच ब्लास्टर्स)
6. नमन तिवारी – 1,25,000 रुपये (टीएसएच ब्लास्टर्स)
7. आदर्श सिंह – 1,25,000 रुपये (सीसामऊ सुपर किंग्स)
ग्रुप-बी और ग्रुप-सी में भी खिलाड़ियों को मिले शानदार सौदे
ग्रुप-बी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने:
सुधांशु चौरसिया (1,37,500 रुपये – सीसामऊ सुपर किंग्स)
अर्पित शुक्ला (1,37,500 रुपये – कानपुर प्राइम इंडियंस)
ग्रुप-सी में सबसे बड़ी बोली:
समन्वय दीक्षित (1,12,500 रुपये – मयूर मिरेकल्स)
अनसोल्ड खिलाड़ी:
कुछ बड़े नाम नीलामी में खरीदार पाने में असफल रहे। अनसोल्ड खिलाड़ियों में शामिल रहे:
✔ ग्रुप-ए: ध्रुव प्रताप, मानिक बेरी, शिवम शर्मा, अंबिकेश्वर मिश्रा, मयंक सिंह
✔ ग्रुप-बी: कामिल खान, दिव्यांशु यादव, यशोवर्द्धन सिंह, विशाल पाण्डेय
✔ ग्रुप-सी: कुछ खिलाड़ी सिर्फ बेस प्राइस पर बिके