केपीएल 2025: मयूर मिरेकल्स और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच ग्रीनपार्क में खिताबी जंग

 

  • प्रियांशु की मैजिकल शतकीय पारी ने मयूर को फाइनल में पहुंचाया
  • आदर्श की धुआंधार बल्लेबाजी से सीसामऊ ने 9 विकेट से जीत हासिल की

 

Kanpur 10 March: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार, 11 मार्च को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मयूर मिरेकल्स और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी भिड़ंत के लिए जगह पक्की की है। मयूर मिरेकल्स की ओर से प्रियांशु पांडे और सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह की विस्फोटक पारियों ने टूर्नामेंट में तहलका मचा दिया है।

मयूर मिरेकल्स की धमाकेदार जीत

पहले सेमीफाइनल में मयूर मिरेकल्स ने कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को 54 रनों से हराया। मयूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांशु पांडे ने 59 गेंदों में नाबाद 130 रन ठोक डाले, जिसमें 14 छक्के और 7 चौके शामिल थे। समन्वय दीक्षित (42) और साहिल (27) ने भी उपयोगी योगदान दिया। जवाब में कानपुर प्राइम इंडियंस 16.3 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। उनके लिए कृतज्ञ कुमार सिंह ने 52 रन बनाए। मयूर के लिए दिव्य प्रकाश ने 5 और सौरभ यादव ने 3 विकेट झटके। प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सीसामऊ सुपरकिंग्स का दमदार प्रदर्शन

दूसरे सेमीफाइनल में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने आरएलएल गंगा बिठूर को 9 विकेट से रौंदा। गंगा बिठूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए, जिसमें प्रशांत अवस्थी ने 61 रन जड़े। सीसामऊ के ध्रुव प्रताप सिंह ने 4 विकेट लिए। जवाब में कप्तान आदर्श सिंह ने 54 गेंदों में नाबाद 94 रन और सार्थक लोहिया ने 44 रन बनाकर 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। आदर्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में मयूर की नाबाद स्टreak और सीसामऊ की आक्रामक बल्लेबाजी के बीच रोमांचक टक्कर की उम्मीद है। प्रशंसकों की निगाहें अब ग्रीनपार्क पर टिकी हैं!

Leave a Comment