- फर्रुखाबाद में आयोजित 22वें युवा महोत्सव में मिला ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ सम्मान
कानपुर/फर्रुखाबाद, 22 जनवरी।
मंगलवार को फर्रुखाबाद में आयोजित 22वें युवा महोत्सव के अंतर्गत ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर शहर की कु० कोमल सिंह को ‘मिस कानपुर रीजन’ के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर उन्हें सैश पहनाकर और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिक्षा और सौंदर्य का सुंदर समन्वय
सम्मान समारोह में निर्णायक मंडल ने कोमल सिंह के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, सामाजिक सोच और बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह खिताब प्रदान किया। कोमल सिंह वर्तमान में कानपुर स्थित जे.एम.डी. स्कूल में कार्यरत हैं।
स्कूल प्रबंधन ने जताया गौरव
कोमल सिंह की इस उपलब्धि पर जे.एम.डी. स्कूल प्रबंधन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मलिका अरोड़ा ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इसे विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
युवाओं को मिला प्रेरक संदेश
कार्यक्रम के दौरान युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
“युवा यदि समय-सारणी बनाकर लक्ष्य के अनुरूप निरंतर प्रयास करें, तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। यही सोच भविष्य को उज्ज्वल बनाती है।”