हरमिलाप मिशन स्कूल ने जीता के.एस.एस. वॉलीबॉल टूर्नामेंट, फाइनल में एच.एल. डी.ए.वी. को हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • गार्डेनिया पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 

कानपुर, 12 नवंबर।

गार्डेनिया पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में 11 और 12 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय KSS Volleyball Tournament 2025 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतिष्ठित विद्यालयों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में Harmilap Mission School, CHS, Doon International, ECES, VVIP, DD Vidya Niketan, H.L.DAV, JD Education, NLK Academy, Siddharth International, UP Kirana और Heritage International School जैसी नामी संस्थाओं की टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के शानदार खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरा मैदान खेल भावना से गूंज उठा।

फाइनल में हरमिलाप मिशन स्कूल की धमाकेदार जीत
रोमांचक फाइनल मुकाबले में Harmilap Mission School, Ratanlal Nagar ने H.L.DAV School को 18–25, 25–23, 25–16 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
हरमिलाप स्कूल की शुभी पाल को Best Player Award और निधि यादव को Best Coach Award से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में विजेताओं को मिला गौरव
समापन समारोह में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीलम द्विवेदी, प्रधानाचार्या श्रीमती अवनीत कौर और Volleyball President अमित दोहरे ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कीं।
आयोजन टीम में गायत्री प्रसाद पांडे, पुष्पेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र शुक्ला, शगुन पाल, अमन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या ने जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती अवनीत कौर ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment