- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग में तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, सभी मैदानों पर कड़ा संघर्ष देखने को मिला
कानपुर, 25 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें नाइट स्कॉर्चर्स, मेटाडोर फोम XI और पटेल प्रॉपर्टीज ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
नाइट स्कॉर्चर्स ने 17 रन से मैच जीता
कानपुर साउथ मैदान पर नाइट स्कॉर्चर्स ने क्रेजी रेंजर्स को 17 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट स्कॉर्चर्स ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाए। अर्पित तिवारी ने 65 रन, अभय सिंह ने 54 रन, सुदीप्त ने 23 रन तथा दीपांशु मिश्रा ने 22 रन का योगदान दिया। क्रेजी रेंजर्स की ओर से देवेंद्र सिंह ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स की टीम 28.4 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हो गई। हिमांशु प्रधान ने 44 रन, नसीरुद्दीन ने 28 रन तथा आयुष शुक्ला ने 26 रन बनाए। नाइट स्कॉर्चर्स की ओर से राहुल ने 3 विकेट, अविनाश ने 3 विकेट और अनुराग ने 2 विकेट लिए। अर्पित तिवारी (नाइट स्कॉर्चर्स) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मेटाडोर फोम XI ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
पीएसी मैदान पर खेले गए मैचे मेटाडोर फोम इलेवन ने डैम चार्जर्स को 9 विकेट से मात दी। डैम चार्जेस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। शुभमन चतुर्वेदी ने 35 रन और विशाल ने 31 रन बनाए। मटाडोर फोम XI की ओर से मुदित और राहुल ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मटाडोर फोम XI ने 8.4 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 111 रन बना लिए। रोहित गुप्ता ने नाबाद 60 रन और सौरभ सिंह ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार रोहित गुप्ता (मेटाडोर फोम) को दिया गया।
पटेल प्रॉपर्टीज की 4 विकेट से रोमांचक जीत
मेथोडिस्ट स्कूल मैदान पर पटेल प्रॉपर्टीज ने कानपुर राइजिंग वारियर्स को 4 विकेट से हराया। कानपुर राइजिंग वॉरियर्स की टीम 27.1 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। हरजीत ने 33 रन और कर्मेन्द्र पांडेय ने 21 रन बनाए। पटेल प्रॉपर्टीज की ओर से मनीष गौड़ ने 17 रन देकर 5 विकेट तथा शैलेन्द्र शुक्ला ने 3 विकेट लिए। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। गोपाल सिंह ने नाबाद 38 रन और मनीष गौड़ ने नाबाद 23 रन बनाए। मनीष गौड़ (पटेल प्रॉपर्टीज) मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे।