- Sunday League (CCL-8) में रोमांचक मुकाबले, अर्पित तिवारी और मनिन्दर सिंह बने चमकते सितारे
कानपुर, 05 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (Kanpur Cricket Association) द्वारा आयोजित Sunday League (CCL-8) के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबलों में नाईट स्र्कोचर्स (Night Scorchers) और ब्लू वारियर्स (Blue Warriors) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला – नाईट स्र्कोचर्स बनाम राइजिंग कानपुर वारियर्स
मैदान – पी.ए.सी. ग्राउंड, कानपुर
राइजिंग कानपुर वारियर्स (Rising Kanpur Warriors) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 29.5 ओवरों में 9 विकेट पर 220 रन बनाए।
टीम की ओर से सौरभ गुप्ता (40), संजय गुप्ता (36), कुनाल पाण्डे (29), आशीप यादव (25) और अंकुश चौहान (24* नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेलीं। नाईट स्र्कोचर्स (Night Scorchers) की ओर से निक्की मिश्रा ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अर्पित ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में नाईट स्र्कोचर्स ने 29.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 222 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। आशीप कुमार (37), अविनाश कुमार (32) और अर्पित तिवारी (Arpit Tiwari) ने शानदार 80 नाबाद रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
परिणाम: नाईट स्र्कोचर्स 5 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच: अर्पित तिवारी
दूसरा मुकाबला – ब्लु वारियर्स बनाम डैम चार्जर्स
मैदान – बी.सी.ए. ग्राउंड, गंगा बैराज
ब्लु वारियर्स (Blue Warriors) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 22 ओवरों में 9 विकेट पर 202 रन बनाए।
टीम के मुख्य योगदानकर्ता रहे मनिन्दर सिंह (Maninder Singh) जिन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली। विजय भान (32) और धर्मेन्द्र (26* नाबाद) ने भी अहम रन जोड़े। डैम चार्जर्स (Dam Chargers) की ओर से मोईन सिद्दकी, डॉ. आकाश और प्रेम कुमार ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में डैम चार्जर्स की टीम 22 ओवरों में 5 विकेट पर केवल 114 रन ही बना सकी। शैलेन्द्र शुक्ला (21) और अभिलाष चतुर्वेदी (36* नाबाद) संघर्ष करते रहे, मगर टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
परिणाम: ब्लू वारियर्स 88 रनों से विजयी
मैन ऑफ द मैच: मनिन्दर सिंह