के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज ने जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मारी बाजी

 

  • कानपुर के 21 विद्यालयों ने लिया प्रतिभाग, भास्करानन्द इंटर कॉलेज नरवल और बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन ने भी शानदार प्रदर्शन किया

KANPUR, 1 October: कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर के मैदान में जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें के के गर्ल्स की टीम ने बाजी मारी। वहीं भास्करानंद इंटर कॉलेज और भी इन एस डी शिक्षा निकेतन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शहर के 21 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशान्त कुमार द्विवेदी, के०के० इंटर कॉलेज किदवई नगर की प्रधानाचार्या ममता त्रिवेदी और जनपदीय क्रीड़ा सचिव एन पी सिंह गौर ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में सय्यद साउद अली, वीरेंद्र सिंह, डॉ. अजीत सिंह, संदीप वर्मा, आशीष शुक्ला, श्याम किशोर, मनीष मौर्य, प्रदीप विश्वकर्मा, महेश, निकिता सिंह और कल्पना मौजूद रहे। ऑफिशियल्स में सर्वेंद्र सचान, अजीत चतुर्वेदी, रितेश कुमार और भूपेंद्र ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज की क्रीड़ा अध्यापिका मोनिका सिंह ने किया।

परिणाम इस प्रकार रहे

  • अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग: भास्करानन्द इंटर कॉलेज नरवल ने विजेता का खिताब जीता, जबकि सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।
  • अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग: भास्करानन्द इंटर कॉलेज नरवल ने विजेता का ताज अपने नाम किया, वहीं बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन उपविजेता रहा।
  • अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग: बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन विजेता बना और शिवाजी इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।
  • अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग: के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज की।
  • अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग: के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज ने शिवाजी इंटर कॉलेज को हराकर विजेता का खिताब जीता।
  • अंडर 19 वर्ष बालिका वर्ग: के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज विजेता रहा और जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज उपविजेता बना।

 

Leave a Comment