611 मिनट तक उस्मान ख़्वाजा ने पहली पारी में अहमदाबाद में बल्लेबाज़ी की, यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत में सबसे लंबी टेस्ट पारी थी। इससे पहले 520 मिनट की सबसे लंबी पारी ग्रैम येलप ने 1979 में खेली थी जब उन्होंने ईडन गार्डंस में 167 रन बनाए थे। ख़्वाजा की यह पारी भारत में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे आगे है।
3 ही मेहमान बल्लेबाज़ ख़्वाजा की इस पारी से पहले भारत में 10 घंटे से अधिक खेले थे। यूनुस ख़ान ने 2005 में बेंगलुरु में 267 की पारी खेलते हुए 690 मिनट और हाशिम अमला ने नागपुर में 2010 में 253 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 675 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी। वहीं महेला जयावर्दने ने अहमदाबाद में 2009 में 275 रन की पारी खेलते हुए 610 मिनट तक बल्लेबाजी की।
2 ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारत में ख़्वाजा के 180 रन से ज़्यादा बनाए हैं। डीन जोंस ने चेन्नई में 1986 में टाई हुए टेस्ट में 210 और मैथ्यू हेडन ने 2001 चेन्नई टेस्ट में 203 रन बनाए थे।
26 बार अश्विन ने भारत में पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह भारत में किसी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ है, इसमें उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा जिन्होंने 25 बार ऐसा किया था। साथ ही अश्विन के पारी में 26 विकेट संयुक्त रूप से दूसरे सर्वश्रेष्ठ हैं, जिन्होंने घर में सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। उनसे साथ रंगना हेराथ (26) और आगे मुथैया मुरलीधरन (45) हैं।
113 टेस्ट विकेट हो गए हैं अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़। यह भारत के लिए सबसे अधिक हैं, उन्होंने कुंबले (111) को पछाड़ा। अश्विन अब नेथन लायन के साथ संयुक्त रूप से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
Lucky Jet: Your gateway to thrilling high-stakes action.