खो खो समर कैंप का शुभारंभ, पहले दिन शामिल हुए 12 बच्चे

 

  • खो खो समर कैंप में बच्चो की खो खो स्किल निखारने पर काम किया जाएगा और खो खो में हुए बदलावों के साथ ही नए नियमों की जानकारी भी दी जाएगी

कानपुर, 15 मई। जिला खो खो संघ के तत्वाधान में हरसहाय स्कूल में खो खो का समर कैंप का शुभारंभ हुआ। खो खो कैंप के पहले दिन 12 बच्चे शामिल हुए। उससे पहले कैंप का उद्घाटन कानपुर जिला खो खो संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी आनंद सोनकर ने किया। कोच रोहित सोनकर और दीपक कुमार ने बच्चो को पोल टर्न और पोल डाइव कैवरिग स्किल के विषय में बताया। खो खो समर कैंप में बच्चो की खो खो स्किल निखारने पर काम किया जाएगा और खो खो में हुए बदलावों के साथ ही नए नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। इस मौके पर कई सीनियर खो खो खिलाड़ी भी मौजूद रहे। यह कैंप 30 जून तक जारी रहेगा।

Leave a Comment