खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: संजीव कुमार सिंह तकनीकी ऑफिशियल नामित

 

 

 

  • जयपुर में 1 से 4 दिसंबर तक होगी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

 

कानपुर, 1 दिसंबर।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत 01 से 04 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संजीव कुमार सिंह को इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिसियल (ITO) नियुक्त किया गया है।

कानपुर के खेलप्रेमियों के लिए गर्व का क्षण

भवानीनगर, कानपुर निवासी संजीव कुमार सिंह वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर में सहायक सचिव (मानव संसाधन विकास) के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने 2025 में वर्ल्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

पहले भी कर चुके हैं प्रतिष्ठित इवेंट्स में प्रतिभाग

संजीव कुमार सिंह इससे पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स 2010, नई दिल्ली, साउथ एशियन एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप (SAAF), 24-26 अक्टूबर 2025, रांची में भी तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ

इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एन. के. पांडे, उपाध्यक्ष विजय कुमार देवगन, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, रंजीत सिंह चौहान, जी.के. गुप्ता, सौम्या अवस्थी, रमेश मिश्रा, राकेश ‘फ्यूचर’ मिश्रा, कानपुर देहात के अध्यक्ष राजेश सिंह सहित अनेक खेलप्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment