पहली पारी में बढ़त के आधार पर खांडेकर अकादमी ने जीती कैम्पस ट्राफी

 

  • DMA के खिलाफ पहली पारी में मिली थी 9 रनों की बढ़त
  • दूसरी पारी में खांडेकर क्रिकेट अकादमी के मुजम्मिल ने जमाई डबल सेंचुरी

कानपुर, 10 नवम्बर। कैम्पस क्लब आई0आई0टी द्वारा आयोजित कैम्पस ट्राफी (इनिंग क्रिकेट) के अन्तर्गत खेले गये फाइनल मैच में खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने डी०एम०ए० को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

आई०आई०टी०, जिमखाना मैदान में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने प्रथम पारी में सभी विकेट खोकर 92 रन पर बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में उसने मुजम्मिल के शानदार 226 रन, हर्षित सिंह के 65, सत्यम यादव के 57 एवं अभिषेक के 20 रन की मदद से 9 विकेट पर 377 रन बनाए। सौम्या पाल ने 53 पर 3 एवं अमित कुमार 53 रन पर 3 विकेट झटके। वहीं डी०एम०ए० प्रथम पारी में 83 रन पर ऑल आउट हो गया और पहली पारी में खांडेकर अकादमी ने 9 रन की बढ़त हासिल कर लिया। डी०एम०ए० के लिए माही कटियार ने 31, शाश्वत बन्दोह ने 21 रन बनाए। ब्रजेन्द्र ने 15 पर 4, अभिषेक ने 46 पर 3 एवं आदित्य सिंह परिहार ने 20 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

फाइनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि के०सी०ए० चेयरमैन डा0 संजय कपूर नें विजेता खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी एवं उपविजेता के०डी०एम०ए के खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। विशिष्ठ अतिथि प्रो० मणिन्द्र अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मुज्जमिल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक जायसवाल एवं प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेण्ट अमित को पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर स्पेक चेयरमैन प्रो०इन्द्रसेन, के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह, कौस्तुभ कुलकर्णी, दिनेश कटियार, पी०एस० नेगी, मनीष मेहरोत्रा एवं कार्तिक उपाध्याय उपस्थित रहे।

Leave a Comment