खाण्डेकर एकेडमी, अशोका ज्योति, एमयूसी एवं वाईएमसीए विजयी

 

 

कानपुर, 12 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को खांडेकर एकेडमी, अशोक ज्योति, एमयूसी और वाईएमसीए ने अपने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

कानपुर साउथ ए मैदान पर खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने केडीएमए को एक विकेट से हराया। केडीएमए ने 37.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। सौरभ सिंह ने-33, एवं सुमित राठौर ने 28 रन बनाए, जबकि अभिषेक जायसवाल ने 18 पर 3 एवं शिवम मनी ने 23 रन पर 3 विकेट लिए। खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 37.3 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की। आयुष चौरसिया ने 40 एवं मुजम्मिल ने 38 रन बनाए। वहीं मयंक सिंह ने 35 पर 3, शिवम दीक्षित ने 24 पर 2 एवं विकास सिंह ने 33 रन पर 2 विकेट झटके। 

एचएएल मैदान पर अशोका ज्योति ने एस एस क्लब को 7 विकेट से मात दी। एसएस क्लब की टीम 24.1 ओवर में मात्र 64 रन पर ऑल आउट हो गई। सत्यम यादव ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। अशोका ने 3 पर 4, युवराज सिंह ने 9 पर 3 एवं मनिन्दर सिंह ने 13 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में अशोका ज्योति ने 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन बनाकर जीत हासिल की। इन्दरदीप सिंह ने 26 रन बनाए। प्रांजल यादव ने 9 रन पर 2 विकेट लिए।  

रामकली मैदान पर एमयूसी ने के एन टाइटन को 87 रन से हराया। एमयूसी ने 33.5 ओवर्स में सभी विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। सौरव झा ने 33 एवं राहुल सिंह ने 21 रन बनाए तो कौशिक मिश्रा ने 14 पर 3, अनुपम देवी ने 18 पर 3 एवं सूरज सोनकर ने 34 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में के एन टाइटन की टीम 21.3 ओवर में 59 रन पर आल आउट हो गई। रंधीर सिंह ने 15 रन बनाए तो हर्षित शुक्ला ने 8 पर 5 एवं रित्विक सिंह ने 15 रन पर 3 विकेट झटके।  

राहुल सप्रू मैदान पर वाईएमसीए ने वेनिस क्लब को 115 रन से शिकस्त दी। वाईएमसीए ने पहले खेलते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। मंजीत ने 68, अविनाश यादव ने 30 एवं अनुराग ने 23 रन बनाए। प्रखर अग्निहोत्री ने 28 पर 5 एवं कुनाल निषाद ने 27 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में वीनस क्लब की टीम 22 ओवर में 81 रन पर आल आउट हो गई। आकाश ने 32 रन बनाए तो किश गुलबिया ने 21 पर 5 एवं अंकुर यादव ने 14 रन पर 3 विकेट झटके। 

Leave a Comment