केस्को, गोल्डन स्पोर्टिंग, गांधीग्राम, यशराज और कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गेंदबाजों का भी रहा जलवा

 

कानपुर, 05 मई।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत पांच मैदानों पर कुल पांच मुकाबले खेले गए। सभी मैचों में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां केस्को, गोल्डन स्पोर्टिंग, गांधीग्राम, यशराज क्रिकेट एकेडमी और कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाई।

केस्को ने प्रताप इंटरनेशनल को 211 रनों से रौंदा

(मैदान: जेम्स)

केस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 284 रन बनाए। जय मल्होत्रा (61), हसमत हुसैन (60) और मयूर तिवारी (35) ने अहम योगदान दिया। प्रताप इंटरनेशनल की पूरी टीम 14.4 ओवर में केवल 73 रन पर ढेर हो गई। प्रदीप तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।

परिणाम: केस्को 211 रनों से विजयी।

गोल्डन स्पोर्टिंग ने फ्रेंड्स क्लब को 8 विकेट से हराया

(मैदान: रामलखन भट्ट)

फ्रेंड्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 133 रन बनाए। गोल्डन स्पोर्टिंग ने उज्जवल राजपूत (21) और मेहर यश (72* रन) की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

परिणाम: गोल्डन स्पोर्टिंग 8 विकेट से विजयी।

गांधीग्राम की शानदार जीत, नीरज कुमार की पांच विकेट हॉल

(मैदान: पीएसी)

गांधीग्राम ने पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 206 रन बनाए। नीरज कुमार (60) और आर्यन पाल (37) ने अहम पारी खेली।सिविल्स क्लब 149 रन पर ऑलआउट हो गया। नीरज कुमार ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके।

परिणाम: गांधीग्राम 57 रनों से विजयी।

यशराज क्रिकेट एकेडमी की 51 रनों से जीत

(मैदान: राष्ट्रीय)

यशराज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। विवेक कुशवाहा (61) और हेमंत कुमार (41) ने शानदार बल्लेबाजी की। वंडर वूमन की पूरी टीम 112 रनों पर सिमट गई।

परिणाम: यशराज क्रिकेट एकेडमी 51 रनों से विजयी।

कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने पैरामाउंट को 6 विकेट से दी मात

(मैदान: HAL)

पैरामाउंट ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में सत्यम सिंह (59) और क्वांटम सचान (नाबाद 71) की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से टीम ने 32.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

परिणाम: कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन 6 विकेट से विजयी।

Leave a Comment