- ओवरऑल चैंपियनशिप 234 अंकों के साथ किया नाम, सीलिंग हाउस रहा दूसरे स्थान पर
कानपुर, 5 मई।
केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को CISCE नॉर्थ जोन तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सुप्रिया राजा ने किया।
अंडर 14, 17 और 19 वर्ग में दिखा बच्चों का जलवा
प्रतियोगिता में करीब 55 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया, जो अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में बंटे हुए थे। बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।
केडीएमए ने 234 अंकों के साथ चैंपियनशिप अपने नाम की
आयोजक विद्यालय केडीएमए वर्ल्ड स्कूल ने कुल 234 अंक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं सीलिंग हाउस की टीम 226 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
जिला तैराकी संघ के पदाधिकारी रहे निर्णायक
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रकाश अवस्थी, दीपक, अविरल और वरदान जैसे जिला तैराकी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन विद्यालय के खेलकूद अधीक्षक रोहित अवस्थी ने सफलता पूर्वक किया।