- रोमांचक फाइनल में रोवर्स क्लब को 21 रनों से दी मात, रोहित सिंह यादव ने जमाया अर्द्धशतक
कानपुर, 15 नवंबर।
कानपुर साउथ ग्राउंड पर खेले गए 3rd Ajay Sharma Memorial T-20 Dhanvantari Trophy के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में KDMA ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Rovers Club को 21 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

रोहित की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KDMA ने 19.2 ओवर में 125 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहित सिंह यादव ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं सुधांशु चौरसिया (24 रन) और प्रथम् मिश्रा (23 रन) ने तेज़ तर्रार पारी खेलते हुए स्कोर को मजबूती प्रदान की।

अंकित, राहुल और शिवन के आगे रोवर्स का सरेंडर
जवाब में Rovers Club की टीम निर्धारित 20 ओवर में 104/9 ही बना सकी। KDMA की ओर से गेंदबाज़ी में अंकित राजपूत ने 4 विकेट, राहुल यादव ने 3 विकेट, शिवम दीक्षित ने 2 विकेट झटके। अनुशासित गेंदबाज़ी और दमदार फील्डिंग के चलते KDMA ने मैच पर लगातार पकड़ बनाए रखी और अंततः Dhanvantari Trophy पर कब्ज़ा कर लिया। मैच को देखने आए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और यह फाइनल उच्च स्तरीय क्रिकेट का शानदार उदाहरण बना।
