अभिषेक की घातक गेंदबाजी से केडीएमए विजयी

 

कानपुर, 28 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत 4 मैच खेले गए। इसमें केडीएमए ने अभिषेक तोमर की शानदार गेंदबाजी की मदद से सर पदमपत सिंघानिया एकेडमी को 9 विकेट से हराकर दबदबा कायम किया।

साउथ-ए मैदान पर सर पदमपत सिंघानिया एकेडमी की टीम 17.2 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभेन्द्र ने 15 एवं शुभम गुप्ता ने 13 रन बनाए। अभिषेक तोमर ने 23 पर 7 विकेट एवं सौरभ सिंह ने 2 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में के०डी०एम०ए० ने 3.4 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन बनाकर जीत हासिल किया। सुन्दरम दीक्षित ने 11 एवं आदर्श सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए। राज अग्रवाल ने 13 रन पर 1 विकेट लिया।

रमईपुर मैदान में कानपुर स्टारलेट ने कानपुर स्पोंटिंग यूनियन को 24 रनों से शिकस्त दी। कानपुर स्टारलेट ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 254 रन बनाए। अंशुल टेकचंदानी ने 89 एवं श्रेयांश सिंह ने नाबाद 110 रन बनाए। अविन प्रताप सिंह ने 30 पर 1 एवं आदित्य राजपूत ने 30 रन पर 1 विकेट लिया। कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 38 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन ही बन सकी। आर्यन शर्मा ने 48, सत्यम सिंह ने 32 और हार्दिक मिश्रा ने नाबाद 100 रन का योगदान दिया। अमित चंदानी ने 41 रन पर 2 विकेट लिए।

एच० ए० एल० मैदान पर रोवर्स क्लब ने डायमण्ड क्लब को 9 विकेट से मात दी। डायमण्ड क्लब ने 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। देवांश ने 41 एवं सचिन तिवारी ने 29 रन के योग्दन दिए। नूरैन अली ने 17 पर 3, आदेश कुमार ने 30 पर 3 एवं रिषव राय ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में रोवर्स क्लब 23.3 ओवर्स में 1 विकेट पर 160 रन बनाकर जीत हासिल किया। अभिषेक यादव ने 24, रोहित सिंह यादव ने नाबाद 94 एवं कामिल खान ने नाबाद 28 रन बनाए, जबकि सूरज प्रसाद तिवारी ने 37 रन पर 1 विकेट लिए।

साउथ-बी मैदान में स्पार्क क्लब ने ओलम्पिक क्लब को 67 रन से हराया। स्पार्क क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन बनाए। शेखर सुमन ने 43, हर्ष कुमार ने 41, पवन यादव ने 26, एवं अंकित राज ने नाबाद 62 रन बनाए। विशाल कुमार ने 40 पर 3 एवं अभिजीत कुमार ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में ओलम्पिक क्लब की टीम 21.4 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। सक्षम ने 65 एवं आयुष ने 38 रन बनाए। सचिन यादव ने 18 पर 5 एवं हर्ष कुमार ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। 

Leave a Comment